ध्वनि प्रदूषण से हृदय रोगियो की शामत, लाउडस्पीकर एवं डीजे पर पाबंदी के बाद भी बजते है रात भर
पुलिस प्रशासन नहीं करता कोई कार्रवाई
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । गौरझामर थाना क्षेत्रान्तर्गत गौरझामर नगर व इलाके में नियमों के विरुद्ध लाउडस्पीकर एवं डीजे तेज आवाज मे रात भर बजाऐ जाते है जिससे ध्वनि प्रर्दूषण के चलते हृदय रोगियो के स्वास्थ पर विपरीत असर पड रहा हैं। पीडित परेेशान गौरझामर बस्ती के रहवासियो गणमान्य नागरिको ने पुलिस प्रशासन का ध्यान शांति समिति की बैठको मे भी आकृष्ट किया लेकिन अमल नही होने पर लोगो का गुस्सा सातवे आसमान पर है हठा्त इसकी सूचना लोगो व्दारा 100 नंबर पर भी दी जा चुकी हैं लेकिन इसके बाद भी लाउडस्पीकर एवं डीजों पर न रोक लग सकी है और न ही कोई ठोस कार्यवाही ही हुई। खुलेआम नियमों का उल्लंघन होने एवं भारी शोर के कारण नगर की शान्ति को अनावश्यक खतरा उत्पन्न हो रहा है लाउड स्पीकरों की वजह से रहवासी परेशान है। इलाके की शांति बनाये रखने हेतु देर रात तक बजने वाले लाउडपीकर और डीजे पर सख्ती से प्रतिबंध लगना चाहिये।