अवैध सागौन वनोपज का परिवहन करते मोटरसाईकिल सहित आरोपी गिरफ्तार
वन विभाग के द्वारा वीरपुर, खमरिया खुर्द में की गई जप्ती कार्रवाही
सिलवानी। शनिवार को वन मंडलाधिकारी सामान्य रायसेनअजय पाण्डेय वन एवं उप वनमंडलाधिकारी सिलवानी पी.के.रजक के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी रविन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में वनअमले के द्वारा ग्राम वीरपुर के जंगल में एक मोटरसाइकिल अवैध रूप से सागौन लकड़ी परिवहन करते हुये 2 आरोपियों सहित जप्त की गई। मौके से गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध भा.व.अधि. के अंतर्गत कार्यवाही की गई प्रकरण दर्ज किया गया। प्राप्त मुखबिरी की तस्दीक हेतु वन परिक्षेत्र अधिकारी रविन्द्र पाटीदार के द्वारा वन स्टाफ की टीम गठित की गई। वन अमले के द्वारा 2 स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए ग्राम वीरपुर एवं खमरियाखुर्द में जाकर तीन घरों से लगभग 35000 रूपये कीमत की अवैध सागौन लकड़ी जप्त की। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं मध्यप्रदेश व्यापार वनोपज विनयमन अधिनियम 1969 के तहत विभिन्न धाराओं में वन अपराध प्रकरण कायम कर वाहन को राजसात की कार्यवाही की गई एवं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जप्ती की कार्यवाही में रविन्द्र पाटीदार वन परिक्षेत्राधिकारी पूर्व/पचिम सिलवानी, ब्रजलाल गौंड़ वनपाल, गुलाब प्रसाद अर्मा उप वनक्षेत्रपाल, देवीसिंह पोर्ते उप वनक्षेत्रपाल, दुर्गाप्रसाद पन्द्राम उप वनक्षेपाल, बलवानसिंह राजपूत वनपाल, दीपक कौरव, पुष्पेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र सिंह, अखिलेश रजक, संदीप ठाकुर, धनराज सिंह रघुवंशी, आशोक यादव, सीता धुर्व, वीरेन्द्र अहिरवार, वृन्दावन तिरपालिया, हरिनारायण, विवेक सराठे, राहुल जैन, राममनोहर खरे, तखत सिंह अहिरवार, परसोत्तम रजक, जोखना बसोनिया, लवकुश तिवारी वनरक्षक, संतोष तिवारी सुरक्षा श्रमिक, वसीम खान, राजेश गोस्वामी, अरविन्द बुन्देला वाहन चालक आदि का सराहनीय योगदान रहा है।