उमरियापान शराब दुकान में उड़ रही कोरोना गाईड लाईन की धज्जियां
तय दर से अधिक पर बिक रही शराब
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान। शासन की लाख मंशा के बावजूद भी सिंडीकेंड की मनमानियां पर लगाम नहीं लग पा रही है और उनके द्वारा शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक पर मदिरा का विक्रय किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना गाईड लाईन का भी जमकर उल्लघंन किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार उमरिया पान शराब दुकान पर ग्राहकों को बिल नहीं दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर निर्धारित दर से अधिक पर मदिरा का विक्रय किया जा रहा है। पिछले दिनों शासन ने यह व्यवस्था बनाई थी कि शराब के साथ अनिवार्य रूप से बिल दिया जायेगा लेकिन आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से शराब दुकान गद्दीदार द्वारा मदिरा प्रेमियों को बिल नहीं दिये जाते और तय दर से अधिक पर शराब का विक्रय किया जाता है। वहीं जब इस संबंध में गद्दीदार से बात की जाती है है तो उसके द्वारा अभद्रता की जाने लगती है।
गांव-गांव खुल गई पैकारियां
सूत्रों से बताया कि शराब सींडीकेड के द्वारा थाना प्रभारी को सैट कर गांव-गांव शराब का विक्रय करवाया जा रहा है, जिसमें पचपेढ़ी, घुघरी, मंगेली, टोला, बम्हनी, महनेर, बनेहरी, सेहलावन पिपरिया, पोड़ी, धनवाही, मुरवारी, गनियारी, बरेली बार सहित अन्य गांवों में खुलेआम शराब का विक्रय करवाया जा रहा है और नौजवान पीढ़ी को धन के लालच में बर्बाद करने पर अमादा हैं।
अधिकारियों के नम्बर गायब, रेट सूची का पता नहीं
शासन के स्पष्ट निर्देश होने के बाद भी सिंडीकेंट मनमानी पर उतारू है और उनके द्वारा जानबूझकर आबकारी अधिकारियों के नम्बर शराब दुकान के बाहर अंकित नहीं किये गये है और न ही मदिरा का रेट चस्पा किया गया है और ये सब जानबूझकर किया गया जिससे मदिरा प्रेमियों के साथ जमकर लूट-खसोट की जा सके। वर्तमान में शराब के साथ अनिवार्य रूप से बिल दिये जाने संबंधी प्रावधान शासन द्वारा जारी किये गये थे जिनका भी पालन इनके द्वारा नहीं किया जा रहा है।