मध्य प्रदेश

हाइवे किनारे फुटपाथ से प्रशासन के अफसरों ने सख्ती से हटाया अस्थायी अतिक्रमण

दूसरे रोज से चाट पकोड़े अंडों के हाथ ठेले फिर इंडियन चौराहे, कोविड केयर सेंटर के समीप जमे नतीजा सिफर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेनशहर के जिला उधोग एवं व्यापार केंद्र और इंडियन चौराहे व कोविड केयर सेंटर से लेकर नपा कार्यालय भवन के दोनों साइड में फुटपाथ किनारे प्रतिदिन हाथ ठेलों पर सब्जी फल बेचने वालों सहित अन्य अस्थायी दुकानों के लगने से आएदिन जाम के हालात बनते थे। इसीलिए व्यवस्थित तरीके से बेलगाम ट्रैफिक सिस्टम सुधारने के उद्देश्य से जिला व पुलिस -प्रशासन के आला अफसरों के आदेश पर नपा अमले, राजस्व विभाग और पुलिस फोर्स की मदद से अस्थायी अतिक्रमण को हटाकर नगर के ह्रदय स्थल कहलाने वाले महामाया चौक में सब्जी फलों सहित अन्य फुटकर सामग्री बेचने वाले कारोबारियों को जगह दे दी है। हाइवे किनारे फुटपाथ से अतिक्रमण हटाए जाने से वाहन चालकों समेत व्यापारियों ने काफी हद तक राहत की सांस ली थी।मालूम हो कि वर्तमान में धान उपज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अन्य चार पहिया वाहनों के जरिए जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों से आवक बढ़ने के कारण भी सड़कों पर यातायात व्यवस्था बार बार लड़खड़ाने के हालात खड़े हो रहे थे।
अतिक्रमण हटाए दो रोज बीते फिर हालात बिगड़ने लगे….
जहां अतिक्रमण हटाए जिला प्रशासन को सिर्फ दो दिन ही गुजरे थे।तीसरे रोज से फिर कोविड केयर सेंटर ,उद्योग केंद्र के सामने इंडियन चौराहे पर सुबह शाम के समय फिर चाट पकौड़े,पानी पुरी और अंडों सहित अन्य फास्ट फूड के हाथ ठेले दोबारा से लगना शुरू हो गए हैं।जिससे एक बार फिर से हाइवे पर जाम के हालात बनने लगे हैं।ट्रैफिक पुलिस जब समझाइश देने आते हैं तो वह कोविड केयर सेंटर की गली में चले जाते हैं फुटपाथ के कारोबारी। इसके बाद उनके जाते ही हाइवे किनारे जम जाते हैं।उल्लेखनीय है कि दीपावली का त्यौहार के चंद रोज ही बाकी बचे हैं। ऐसे में शहर की हाइवे सड़क पर सड़क जाम के हालात ठीक नहीं है।नागरिकों ने हाइवे किनारे फुटपाथ से कारोबार करने वाले फुटकर दुकानदारों को हमेशा के लिए हटाने की मांग कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एसपी विकास कुमार शाहवाल एसडीएम एलके खरे ट्रैफिक पुलिस सिटी प्रभारी गोविंद प्रसाद मेहरा से की है।

Related Articles

Back to top button