मध्य प्रदेश

नवागत न्यायाधीश का अधिवक्ता संघ ने किया स्वागत

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । अधिवक्ता संघ सिहोरा के सभागार मे नवागत न्यायाधीश एसएस झा का स्वागत एवं सिहोरा न्यायालय से झाबुआ के लिए स्थानान्तरित हुए न्यायाधीश सैफी दाऊदी का विदाई समारोह आयोजित किया । जिसमे दोनो न्यायाधीश का पुषपहार से स्वागत अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविदीप सिंह बैस, उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, सचिव आनन्दमणि त्रिपाठी, सहसचिव आशीष बयौहार, ग्रंथालय आलोक बयौहार, कोषाध्यक्ष सुनील पटेल, कार्यकारिणी सदस्य आनन्द पटेल, अभय नारायण मिश्रा, उत्तम सोनी, साकेत पिण्डहा, रविशंकर पटेल एवं अधिवक्ता संघ के सबसे वरिष्ठ सदस्य अशोक खरे द्वारा किया गया । साथ ही सभी अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button