मंदिर के सामने लहरा रहा तलवार, सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी वायरस

आरोपी को गिरफ्तार किया, कोर्ट ने भेजा जेल
सिलवानी । मध्यप्रदेश में कट्टरपंथ तेजी से पैर पसार रहा है। हिंदुओं के खिलाफ कट्टरपंथी सोच मुस्लिम युवाओं में कैसे फैल रही है सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लीजिए। मध्य प्रदेश के रायसेन के सिलवानी का रहने वाला साजिद सोशल मीडिया पर सरेआम गांधी आश्रम परिसर स्थित शिव मंदिर के बाहर तलवार लहराते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है और हिंदुओं को चेतावनी दे रहा है इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जो हिंदुओं पर राज करने की बात कह रहा है इसके वीडियो और इसके बोल बताते हैं कि इसके दिमाग में कट्टरपंथी विचारधारा का खून तेजी से दौड़ रहा है। सोशल मीडिया पर जैसे ही इसका वीडियो वायरल हुआ और लोगों ने देखा तो इसके खिलाफ हिंदुओं में आक्रोश पैदा हो गया और आनन फानन में सिलवानी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस की गिरफ्त में आते ही साजिद के सुर बदल गए और हिंदुओं से गिड़गिड़ाकर माफी मांगता नजर आया। भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने साजिद के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले वीडियो इंस्टाग्राम पर डालने के आरोप में सिलवानी पुलिस से हैंडोवर किया है। आरोपी का नाम साजिद मंसूरी पिता स्वर्गीय सुलेमान मंसूरी बगिया मोहल्ला वार्ड नंबर 1 मस्जिद के पास सिलवानी का रहने वाला है। साजिद ने मोहर्रम पर ये वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गये थे । यह आपत्तिजनक और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले वीडियो सिलवानी में बनाए गए थे और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर प्रसारित किये गए थे। पुलिस जांच कर रही है कि साजिद किस कट्टरपंथी संगठन के संपर्क में था।
वही दूसरे वीडियो में हरे कपड़े पहनकर दो पिस्तौलों का प्रदर्शन कर रहा है। आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी में दर्जनों वीडियो अपलोड किए थे जिनमें देश और हिन्दू विरोधी गतिविधियों को दर्शाया गया है। शिकायत होने पर आरोपी ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट कर दिया है।
वही क्राइम ब्रांच भोपाल पुलिस द्वारा आरोपी के विरूध्द धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रकरण पंजीबद्ध होने से क्राइम ब्रांच भोपाल पुलिस को सौंप दिया गया।
टीआई जेपी त्रिपाठी ने बताया कि सिलवानी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर किया था और क्राइम ब्रांच भोपाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ले गई है। वही पुलिस के समक्ष आरोपी गिड़गिड़ाकर सभी से माफी मांगने लगा।