सिलवानी बरेली रोड के बाद बजरंग चौराहे पर किसानों ने लगाया जाम
तहसीलदार मौके पर पहुँचे, किसानों की मांग पर मंडी में होगी तुलाई
सिलवानी। बुधवार को राजमार्ग 15 सिलवानी बरेली रोड पर आर आर वैयर हाऊस पर तोल न होने के कारण ठंड में दो दिन से ट्रालियों की लाईन लगी है! वैयर हाऊस भर चुका है सहकारी समिति एवं डीएम के आपसी विवाद के कारण किसान बड़ी परेशान हो रहे हैं! परेशान किसानों ने दोपहर 2 बजे बरेली रोड पर अपनी वाहन लगाकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार संजय नागवंशी ने किसानों से बात की। जिस पर किसानों ने 2 घण्टे का समय दिया गया। किसानों ने एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को मोबाइल लगाया गया परन्तु उनके द्वारा रिसीव नही किया गया।
गुस्साए किसानों ने प्रशासन द्वारा कोई भी पहल नही करने एवं समय सीमा 2 घण्टे में कोई कार्यवाही नही होने पर किसानों ने बजरंग चौराहे पर चक्काजाम लगा दिया। बुधवार को सिलवानी में साप्ताहिक हाट बाजार होने से काफी लंबी वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलने पर तहसीलदार संजय नागवंशी, एसडीओपी पी.एन. गोयल ने मौके पर पहुँच कर किसानों से बात करते रहे। तहसीलदार संजय नागवंशी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात कर बात कर चक्काजाम समाप्त कराया। और किसानों की मांग पर धान की तुलाई कृषि उपज मंडी में कराये जाने का निर्णय हुआ। आख़िर में एसडीएम संघमित्रा बौद्ध बजरंग चौराहे पर चक्काजाम स्थल पहुँची। लगभग 1 घण्टे चक्काजाम रहा।
किसानों का कहना है कि हम लोग इस सर्दी में खुले आसमान के नीचे 2 दिन से अपनी धान की ट्रैक्टर ट्रॉली ले कर खड़े हैं! लेकिन परिवहन ना होने के कारण तुलाई बंद पड़ी है! किसानों का कहना है कि प्रशासन से हमारी मांगे की जल्द से जल्द हमारी धान की तुलाई करवाएं जिससे हम लोगों को राहत मिल सके।



