मध्य प्रदेश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिलवानी ने निकाली स्मृति यात्रा

सिलवानी । आपातकाल की विभीषिका के 50 वर्ष” पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक स्मृति यात्रा – “मशाल यात्रा” का आयोजन किया गया। 50 वर्षों पहले भारत देश में एक तानाशाही के चलते देश की सभी जनता को आपातकाल में झोंक दिया गया और एक लाख से अधिक लोगो की जबरन नशबंधी कराई। देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन किया। बिना किसी गलती के लाखों लोगो को जेल में डाल दिया गया था। जिससे देश के लोकतंत्र की खुलेआम हत्या कर दी गई थी। भाग संयोजक जय यादव ने युवाओं को आपातकाल के बारे में बताया हुए कहा कि क्रूरतापूर्वक आचरण करते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने संविधान की हत्या कर देश में आपातकाल लगा दिया था, जिसके अंतर्गत संपूर्ण बुद्धिजीवीओ जिन्होंने इसके ख़िलाफ़ आवाज उठाई बिना किसी कारण जेल में बंद कर दिया गया, लोकतांत्रिक रूप से आपातकाल का विरोध करने वाले बुद्धिजीवी, छात्रों, पत्रकारों और आम जनता को जेल में अकारण बंद कर दिया गया था। जब जब कॉंग्रेस का इतिहास उठाया जाएगा तब तब आपातकाल को याद किया जाएगा। दिनांक 25 जून को आपातकाल की विभीषिका के काले अध्याय के 50वें वर्ष पूर्ण हुए। भारत के महान लोकतंत्र के संरक्षण व संविधान की रक्षा करते हुए सभी महान विभूतियों को हम सब छात्र याद करते और उन्हें नमन करते है जिन्होंने इसका खुलकर विरोध किया। मशाल यात्रा में सभी परिषद कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button