अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आशा, उषा सहयोगी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को एक ज्ञापन भी सौंपा
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साईंखेड़ा के परिसर में अपनी मांगों को लेकर करीब 130 आशा, उषा एवं सहयोगी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में वर्षों से कार्यरत आशा, उषा एवं सहयोगी वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों के संबंध में प्रस्तुत मांग पत्र दिनांक 24 जून 2021 को भोपाल में आयोजित प्रदर्शन के दौरान आशा, उषा एवं सहयोगी संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में चर्चा हुई चर्चा के दौरान आशाओं का वेतन ₹10000 करने इसके अनुरूप ही आशा सहयोगीयों के वेतन वृद्धि करने सहित मांग प्रस्ताव सरकार को भेजने की जानकारी देने के साथ अभी आश्वस्त किया था कि इस संबंध में इसकी प्रति यूनियनों को भी पत्र प्रदान कर दी जावेगी।। संचालक इस आश्वासन पर प्रतिनिधिमंडल ने अपनी असहमति व्यक्त की तथा यही जानकारी आंदोलन स्तर पर बड़ी संख्या में मौजूद आशा एवं आशा सहेलियों ने के यूनियन नेताओं ने दी आंदोलन स्थल पर मौजूद आशा एवं सहयोगियों ने भी सर्वसम्मति से तय किया है कि लिखित पत्र मिलते ही हड़ताल समाप्त की जा सकती है, इन्हीं परिस्थितियों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में संयुक्त मोर्चा ने हड़ताल कर 28 जून 2021 को जिला मुख्यालय में 24 घंटे का पत्र प्राप्त इंतजार आंदोलन प्रारंभ किया है। यदि तब तक भी पत्र प्राप्त नहीं होगा तो मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिलों में राजधानी की ओर से बड़ी संख्या में आशा एवं आशा सहयोगी पदयात्रा आंदोलन प्रारंभ कर देंगे । यथाशीघ्र प्रस्ताव की प्रति उपलब्ध कराकर गतिरोध को समाप्त करने की पहल करें साईंखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिषद में बैठी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आशा, उषा, आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं ने बीएमओ एवं सरकार के खिलाफ नारे लगाए एवं परिसर में एक रैली भी निकाली और उनका कहना है जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी उसी तरह आंदोलन करते रहेंगे।