मध्य प्रदेश

वरिष्ठ अभिभाषक बीबी दुबे के जन्मदिन पर लोगों ने फूलमालाओं से किया गर्मजोशी पूर्वक स्वागत

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
रायसेन शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी, नगर के चहुँमुखी विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बीबी दुबे (ब्रजभूषण दुबे) का गुरुवार को दोपहर उनके निज निवास वीआईपी कॉलोनी रायसेन में धूमधाम से मनाया। उनके जन्मदिन की देने नगर के कई बुद्धिजिवियों, साहित्यकार और पत्रकार लेखक शुभ चिंतकों ने उनका हारफूलो, फूलों के गुलदशतों से स्वागत करने हुए उनके शतायु जीवन की कामना परमपिता परमेश्वर से की। उनको जन्मदिन की बधाइयां देने का सिलसिला दोपहर बाद तक निरन्तर जारी रहा। तुम जियो हजारों साल साल के दिन हों पचास हजार यह आरजू है हमारी बोलकर तहेदिल से शुभकामनाएं दी गई। वरिष्ठ अविभाषक दुबे ने चाहे रायसेन शहर में कॉलेज खुलवाने की मांग हो अथवा आईटीआई खुलने, राष्ट्रीय राजमार्ग 146 की सौगात दिलाने, कॉलेज में ला क्लासें शुरू कराए जाने सहित अपने साथियों के साथ सड़कों पर उतरकर दर्जनों आंदोलन कर मंत्रियों, सरकारों के नुमाइंदों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कराया है।
वकालत को किया बाय-बाय….
नगर के वरिष्ठ अविभाषक ब्रजभूषण दुबे नेअपनी उम्र की दूसरी पारी के समाप्ति की घोषणा करते हुए तीसरी नई पारी का आगाज करते हुए वकालत को अलविदा किया। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई पारिवारिक विपत्तियों समस्याओं को जुझारूपन से सामना किया है। बधाई देने वालों में वकील ऋषिनाथ सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह पन्द्राम, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के.आर. मालवीय, जीवनलाल विश्वकर्मा, लोकभूषण दुबे एडवोकेट, अतुल कृष्ण दुबे, जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पत्रकार मदनलाल राजपूत, हरीश मिश्रा, शिवलाल यादव, बारेलाल सूर्यवंशी आदि मौजूद हुए। इस अवसर पर बारेलाल सूर्यवंशी ने ओम नमामि देवी नर्मदे हर की तस्वीर प्रतीक चिन्ह यादगार के रूप में वरिष्ठ वकील बृजभूषण दुबे को भेंट की गई।

Related Articles

Back to top button