जननी एक्सप्रेस से 80 लीटर देशी कच्ची शराब के पाउच पकड़े, दो ड्राइवर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।
बरेली। मध्यप्रदेश सरकार ने गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल लाने ले जाने के लिए जननी एक्सप्रेस योजना शुरू की लेकिन सरकार को यह पता नही था इसके ओर भी उपयोग माफिया कर सकते है जननी एक्सप्रेस में शराब परिवहन का मामला सामने आया है बरेली पुलिस ने 80 लीटर देशी कच्ची शराब के पाउच पुलिस ने मुखविर की सूचना पर पकड़ी। दो ड्राइवर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया । पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है
जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के देवरी अस्पताल में यह जननी एक्सप्रेस लगी बताई जा रही है। यह गाड़ी कहा से आ रही थी किसको छोड़ने गयी थी ओर कितने दिनों से शराब का परिवहन कर रही थी यह तो पुलिस जांच के बाद पता चलेगा।
जननी एक्सप्रेस में शराब लेकर जा रहे इसके ड्राइवर घनश्याम मालवीय ओर उसके साथ पुरनसिंह नौरिया दोनों उदयपुरा के निवासी बताये जा रहे है कितनो दिनों से यह शराब का परिवहन कर रहे है इस वाबत पुलिस पूछताछ कर रही है। बरेली पुलिस ने इस गाड़ी को छींद मोड़ से पकड़ा और इसमें शराब देखकर पुलिस सकते में आ गयी इस तरह भी अवैध शराब को ले जाया जा सकता है? यह किस कम्पनी से अस्पताल में लगी है इसकी जांच पुलिस कर रही है शराब माफियाओ के हौसले कितने बुलन्द है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है । आबकारी एक्ट 34 /2 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है ।
इस सम्बंध में केशव शर्मा जांच अधिकारी बरेली का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी छींद मोड़ पर इस जननी एक्सप्रेस को पकड़ा था जिसमे 80 लीटर कच्ची देशी शराब जब्त की है गाड़ी ओर दोनों आरोपियों को थाने लाये