फिर बंद हुआ बेग़मगंज – सुल्तानगंज मार्ग, पांडाझिर की अस्थाई पुलिया हुई जलमग्न

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले के बेगमगंज में दो दिन से हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण बेगमगंज – सुल्तानगंज मार्ग पर पांडाझिर के पास दुधई नदी पर सड़क ठेकेदार द्वारा अस्थाई रूप से पाइप डालकर एक पुलिया का निर्माण किया गया था जो तेज बारिश के चलते 5 दिन पहले बह गई थी। जिसके कारण दो दिन तक मार्ग बंद रहा था और करीब 60 गांव के लोग इससे प्रभावित हुए थे। तब मौके पर पहुंचकर पूर्व मंत्री रामपाल सिंह एवं एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार एसआर देशमुख ने संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाते हुए दो दिन की मशक्कत के बाद रविवार की सुबह से चालू करा दिया था।
आज फिर तेज वर्षा के कारण पुलिया जलमग्न हो गई। उसके ऊपर से करीब 6 फिट पानी बहने से सोमवार दोपहर से फिर से रास्ता बंद हो गया है।
जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया और आसपास के करीब 10 गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। वैसे भी इस क्षेत्र के 60 गांव इससे प्रभावित होना बताया गया है।
सड़क ठेकेदार की लापरवाही के चलते लोगों को पिछले 2 साल से अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की सांठगांठ के चलते सही ढंग से काम नहीं हो पा रहा है। कभी पूर्व मंत्री रामपाल सिंह तो कभी विधायक देवेंद्र पटेल को मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। फिर भी सुधार नहीं होने के कारण क्षेत्रीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।
बेगमगंज एवं सुल्तानगंज से आने जाने वालों के लिए वीरपुर होकर चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है या फिर सिलवानी से होकर जाना पड़ रहा है।
लगातार तेज वर्षा होने से पुलिया पर पानी बढ़ता जा रहा है।
30 जून की सुबह तक क्षेत्र में करीब 13 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। पुलिया की स्थिति देखते हुए राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस ने आमजन की सुरक्षा हेतु दोनों तरफ लेयर बेरीकेटिंग की गयी है। पुलिया के दोनों तरफ चौकीदार एसडीआरएफ टीम तैनात की गई है आसपास के ग्रामों मे लोगो की सुरक्षा हेतु मुनादी भी करवाई गयी है कि जब तक पुलिया से पानी नीचे नहीं होता तब तक वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।



