निर्माणधीन कार्यो में अनिमितताओं की शिकायत पर नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने किया निरीक्षण, सही काम के दिए निर्देश

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संदीप लोधी एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बृजेश लोधी ने अपने वार्ड क्रमांक 14 स्टेट बैंक कॉलोनी में सीसी तथा नाली निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
पार्षद प्रतिनिधि बृजेश लोधी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को रोड निर्माण में अनियमिकताओं को लेकर शिकायत की गई थी कि वार्डवासियों की निर्माण कार्यों में अनियमिकताओं को लेकर शिकायत मिल रही है । नगर पालिका अध्यक्ष लोधी तत्काल मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। कुछ माह पहले बनाए गए सीसी रोड़ की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क को सही बनाने एवं रोड एवं नाली के कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए, अन्यथा कार्रवाई करने को भी कहा और आवागमन बाधित न हो इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो।
नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षद ने रोड और नाली के कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए सीसी रोड़ एवं नाली रोड निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का निरीक्षण किया ये भी सुनिश्चित किया कि कार्य के समय पर पूरा आवागमन हो, जनता को परेशानी ना हो । ठेकेदार को निर्देश दिए गए कि वह रोड का कार्य इस तरह से करे कि आवागमन बाधित न हो और आम जनता को कोई परेशानी न हो।
नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी के नेतृत्व में इस तरह के निरीक्षण से शहर के विकास कार्यों में तेजी आने और Sanj की समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद है ।



