भारतीय स्टेट बैंक के फील्ड ऑफिसर के खिलाफ बजरंगियों ने थाना प्रभारी सहित बैंक मैनेजर को सौंपा शिकायत पत्र

नहीं हुई शिकायत पत्र पर कार्यवाही तो करेंगे बैंक का घेराव
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने भारतीय स्टेट बैंक स्लीमनाबाद के अधिकारी कुंदन राय के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी स्लीमनाबाद एवं स्टेट बैंक मैनेजर स्लीमनाबाद को शिकायत पत्र सौंप कर फील्ड ऑफिसर कुंदन राय के ऊपर कार्यवाही की मांग की है साथ ही विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चुनौती देते हुए कहा है कि अगर एक सप्ताह में शिकायत पत्र पर कोई कार्यवाही प्रस्तावित नहीं होती है तो हम समस्त कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बैंक का घेराव 25/5/2025 को सुबह 11 बजे से करेंगे।
गौरतलब हो कि विहिप बजरंग दल के जिला कार्यकर्ता मनोज मिश्रा निजी कार्य से बैंक गए थे जहां नीमखेड़ा निवासी एक बुजुर्ग महिला मिल गई उन्होंने बताया कि हम किसान क्रेडिट कार्ड के लिए माह मार्च से भटक रहे है अभी तक हमारा काम नहीं हुआ है उनकी बात को लेकर मनोज मिश्रा फील्ड ऑफिसर कुंदन राय के पास गए और उन्होंने बड़ी ही शालीनता से पूछा कि साब इनका काम कब तक होगा फिर क्या था फील्ड ऑफिसर कुंदन राय भड़क उठे उन्होंने कहा कि तुम कौन होते हो पूछने वाले और में लिख कर नहीं दूंगा कि कब काम होगा जब होगा तो बता दिया जाएगा और भी अनावश्यक बाते जिसे हम अभद्रता कह सकते है ।
*विहिप बजरंग दल ने की बैठक*
जैसे ही पूरे मामले का पता संगठन को चला संगठन ने तुरंत आनन फानन बैठक बुलाई और शिकायत पत्र तैयार कर थाना प्रभारी एवं बैंक मैनेजर स्लीमनाबाद को सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि स्लीमनाबाद क्षेत्र वासियों से आए दिन बैंक के अधिकारियों के द्वारा अभद्रता की जाती है छोटे छोटे बैंक के कार्य के लिए ग्राहकों को महीनों भटकना पड़ता है ग्राहकों को सुबह से लाइन में लगकर शाम को निराश होकर घर लौट कर जाना पड़ता है। प्रशासन का बैंक की तरफ कोई ध्यान नहीं होता है यही कारण है कि बैंक के अधिकारियों की मनमानी चरम सीमा पर है अधिकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो उनसे ही अभद्रता करने लग जाते है जिनके कारण उनकी बैंक का अस्तित्व है ग्राहक भगवान होता है लेकिन बैंक के अधिकारी उन्हें इंसान मान ले तब तक सही है।
इस संबंध में अखिलेश दाहिया थाना प्रभारी स्लीमनाबाद का कहना है कि विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है मामले की जांच कराई जाएगी जांच उपरांत गलती पाई गई तो कार्यवाही सुनिश्चित होगी ।