धार्मिक

श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर पर आयोजित वार्षिक कन्याभोज मे उमडी अपार भीड

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर। स्थानीय श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर बसस्टेंड गौरझामर पर विगत तीस वर्षो से आयोजित होने वाले एक दिवसीय विशाल वार्षिक कन्या भोज भंडारे में 16 मई शुक्रवार को भारी भीड के चलते मेला सा लग गया नगर एवं आसपास के गांवो से आमंत्रित हजारो की संख्या नन्ही मुन्नी बालिकाओ ने उपस्थित होकर पूडी सब्जी खीर नमकीन मीठा पकवान सलाद के साथ पवित्र भोजन प्रसाद के रुप मे ग्रहण किया । इस विशाल भोज भंडारे मे नगर व पास के गांवो के सामाजिक लोगो युवाओ की सराहनीय भूमिका रही , कन्याभोज का कार्यक्रम पूरे दिन भर व देर रात तक चला जिसमे आखिर आखिर तक कन्याओ की भीड रही , दान दाताओ से दान मे मिले फल केला चाकलेट आइस्क्रीम आदि का भी प्रसाद के स्वरूप मे वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button