मध्य प्रदेश

केले के भरे ट्रूक में आग लगी, केले जले, फायर बिग्रेड ने बुझाई आग

रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी
सिलवानी।
राजमार्ग 15 सिलवानी सागर मार्ग पर शनिवार की सुबह एक केले से भरे ट्रूक में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड और 100 पहुंची। आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमार्ग 15 सिलवानी सागर मार्ग पर शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे बुरहानपुर से देवरी ज़िला सागर जा रहे ट्रूक क्रमांक एमपी 20 जीबी 1219 में सियरमऊ घाट पर अज्ञात कारण से आग लग गई। ट्रूक चालक हरिदयाल कुर्मी ने 100 डायल को सूचना दी। सूचना मिलने पर सिलवानी से 100 डायल और फायर बिग्रेड पहुँच कर आग बुझाई। बताया जाता है कि ट्रूक की बॉडी में आग लगने से ट्रूक में रखे केले जल गए, सिलवानी नगर परिषद की फायर बिग्रेड ने आग को बुझाया गया।

Related Articles

Back to top button