कोविड 19 में लापरवाही एवं मृत्यु के आंकड़ों को छुपाने पर कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन सौपा।
सिलवानी। शनिवार को कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष संदीप शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर सहायक निरीक्षक रामसुजान पांडेय को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक मांग पत्र सौंपा।
जिसमें मांग की गई है कि कोविड-19 की दूसरी लहर में समय पर कोरोना मरीजों की स्वास्थ सुविधाओं के अभाव में असमय मृत्यु होने एव उनकी मृत्यु के आंकड़ों को छुपाने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह जिम्मेदार है । ऐसे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाये साथ ही कोरोना से ग्रस्त मरीजों को मध्यप्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं व्यवस्था नहीं होने से ऑक्सीजन इंजेक्शन की कमी के चलते अनेकों कोरोना मरीजों की असमय मृत्यु हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपेक्षा पूर्ण व्यवहार करते हैं उनके इशारे पर कोरोना से मृत व्यक्तियों की संख्या को छुपाया गया है यहां तक कि श्मशान घाट व कब्रिस्तान में कोरोना वायरस से हुई व्यक्तियों की मौतो के अंतिम संस्कारों के आंकड़ों को अब भी सरकार द्वारा छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने अधिकारियों को दिए गए। ज्ञापन में यह भी मांग की है कि कोरोनावायरस से मृत हुए व्यक्तियों के मृत्यु प्रमाण पत्रों में कोरोना से मृत व्यक्तियों की मृत्यु का कारण स्पष्ट न करने से पीड़ित परिवार शासन की योजनाओं से वंचित हो रहे हैं सरकार द्वारा समय पर मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं कराई गई जिससे उपचार के अभाव में मरीजों की मृत्यु हुई है इन सभी मौतों के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जिम्मेदार है जबकि सोशल मीडिया एवं वैज्ञानिकों द्वारा बार-बार संदेश दिए जा रहे थे कि आने वाले समय में स्थितियां भयावह होने वाली है परंतु मुख्यमंत्री ने अपने पद की गरिमा को ना समझते हुए मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्थाएं नहीं कराई गई उक्त कारणों से मुख्यमंत्री लोगों की मौतों के दोषी है मुख्यमंत्री के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके गैर इरादतन हत्याओं का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष संदीप शर्मा, नगर अध्यक्ष इमरान खान, शमीम काजी, मनोज यादव, सगीर कुरैशी, महेंद्र पटेल, पुनीत समैया, बिट्टू राय आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।