मध्य प्रदेश
स्वतंत्रता दिवस पर भारत माता की आरती का आयोजन किया गया
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को पलेरा में शीतला माता मंदिर प्रांगण में भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक मुकेश शाक्य रहे ।बभारत माता की भव्य आरती का आयोजन संजय अहिरवार संजू बाबा द्वारा किया गया जिसमें 14 अगस्त की संध्या पूरे नगर को आमंत्रित करके भारत माता की आरती उतारी गई। जिसमें संजय अहिरवार, हरसेवक राजपूत, अंकित राजा बुंदेला, रामसिंह राजपूत, सोनू विश्वकर्मा, हजरत खान वशिष्ठ गणमान्य नागरिक बुद्धिजीवी नगरवासी बच्चे बूढ़े महिलाएं भारत माता की आरती में सम्मिलित रहे।