शासकीय माध्यमिक शाला मोररमनना में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ नहीं मनाई गई , गजब एमपी अजब बुंदेलखंड की दास्तां
नौनिहालों का भविष्य कर रहे अंधकारमय में जब जिम्मेदार शिक्षक हो निकम्मे हो तो तो बच्चों का भविष्य कैसे उज्जवल होगा
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा
पलेरा, टीकमगढ़ । 15 अगस्त 1947 को भारत देश आजाद हुआ था। 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली जब जाकर भारत लोकतांत्रिक रूप में सामने आया इसलिए पूरा भारत स्वतंत्रता दिवस के रूप में बड़े हर्ष उल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की पलेरा तहसील अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला मोररमन्ना में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ शिक्षकों द्वारा नहीं मनाई गई। इससे बड़ी दुर्भाग्य बात क्या हो सकती है। शासकीय माध्यमिक शाला मोररमन्ना में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ शिक्षकों द्वारा नहीं मनाई गई जिन शिक्षकों को राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण करने का समय नहीं है वह शिक्षक बच्चों को क्या शिक्षा देंगे। गैर जिम्मेदार शिक्षकों की लापरवाही से शासकीय माध्यमिक शाला मोररमन्ना में ध्वजारोहण नहीं किया गया । छात्र रिंकू ने बताया की सर 8:00 बजे आए और 9:00 बजे घर चले गए । नाही ध्वजारोहण किया गया स्कूल में और 15 अगस्त को मिठाई नहीं बाटी गई ।ननौनिहालों द्वारा बताया गया कि हम लोग बड़े हर्ष और उल्लास के साथ स्कूल में आए हुए थे कि ध्वजारोहण किया जाएगा और नगर में झंडे को लेकर रैली निकाली जाएगी, लेकिन शिक्षकों की लापरवाही की वजह से ना तो ध्वजारोहण होगा और ना ही रैली निकाली गई और ना ही मिठाई मिली छात्रों को जिससे छात्र निराश हो गए जब मीडिया ने छात्रों से पूछा तो उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ यहां नहीं मनाई गई है इतनी घोर लापरवाही कैसे शिक्षक कर सकते हैं। यह आश्चर्यचकित बात है मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चौहान मध्यप्रदेश के बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए शासकीय साला एवं शिक्षकों के ऊपर करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं और अपने प्रदेश को शिक्षित करने के लिए लाख प्रयास कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार शिक्षकों द्वारा शासकीय रुपए का दुरुपयोग किया जा रहा है। मजे की बात तो यह है कि शिक्षकों की लापरवाही की वजह से जब पूरा देश आजादी की 75 वर्षगांठ मना रहा था लेकिन शासकीय स्कूल मोर रमन्ना में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ नहीं मनाई गई
इस संबंध में राजेश गुप्ता (संकुल प्राचार्य) शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पलेरा का कहना है कि यदि शासकीय माध्यमिक शाला मोररमन्ना में ध्वजारोहण नहीं हुआ है तो मुझे जानकारी नहीं है। आप समाचार प्रकाशित करें यह गलत है उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, बीआरसीसी इस मामले को देखेंगे ।