मध्य प्रदेश
ट्रॉली से टकराई बाइक, 2 युवक घायल, एक रैफर
सिलवानी । शनिवार को शाम राजमार्ग 15 सागर सिलवानी के टोल टैक्स के पास खड़ी ट्रॉली से दो बाइक सवार युवक टकरा गए। हादसे में दोनों घायल हो गए।
दोनों युवक सिलवानी की ओर आ रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस से दोनों को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने भीकम अहिरवार को ज्यादा गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल रायसेन रैफर कर दिया। घायलों की पहचान गजराज अहिरवार उम्र 40 वर्ष, निवासी हीरापुर और भीकम अहिरवार उम्र 28 वर्ष, निवासी पढ़ान के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब ट्रॉली टोल टैक्स के पास खड़ी थी और दोनों युवक बाइक से सिलवानी की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



