मध्य प्रदेश

रोड पर खड़े आयशर ट्रक में पीछे से घुसा बाइक सवार, इलाज के दौरान तोड़ा दम

रायसेन में तितली पार्क के सामने हुआ हादसा
रायसेन । बीती रात रायसेन के सांची रोड तितली पार्क के सामने रोड पर खड़े आयशर ट्रक में पीछे से एक बाइक सवार भिड़ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और थाना कोतवाली को सूचना दी। वहीं 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल पहुंचाया, पर हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई।
थाना कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 12 पटेल नगर निवासी सरदारसिंह ठाकुर उम्र 45 साल अपनी बाइक से विदिशा की ओर से आ रहा था। इसी दौरान तितली पार्क के सामने रोड पर खड़े आयशर ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।
आयशर ट्रक सागर से भोपाल की ओर जा रहा था जिसमें तंबाकू भरा था। पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया है वहीं चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button