मध्य प्रदेश

अज्ञात महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, 20 दिनों में नहीं हुई पहचान

सांची । विदिशा सांची के बीच रेलवे ट्रेक पर खंबा क्र 883/5A-7A के बीच पुलिस को अज्ञात महिला के रेलवे पटरी क्रास करने पर तुलसी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई थी, जिसको पुलिस को सूचना दी गई थी। इस पर सांची पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर अज्ञात महिला शव को अपने कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर दी थी तथा मामला पंजीबद्ध कर तबसे ही पुलिस लगातार अज्ञात महिला के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। अज्ञात महिला का शव क्षत विक्षत होने से पहचान नहीं हो सकी, मृतक महिला के शरीर पर रंग बिरंगी साडी है पुलिस अज्ञात महिला के परिजन तलाश रही हैं, बीस दिन गुजरने के बाद भी मृतक महिला के परिजनों का पता नहीं चल सका है जिससे पुलिस मृतक महिला के परिजनों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button