जल जीवन मिशन में हो रहे भ्रष्टाचार की जाँच की माँग, भाजपा नेता विकास यादव ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

रिपोर्टर : मनीष यादव
टीकमगढ़ । देश भर के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के प्रत्येक घर में पानी की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन योजना का शुभारम्भ किया था। इस योजना के तहत प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के लिये भी शासन द्वारा करोड़ों रूपये स्वीकृत किये गये हैं, परन्तु योजना से जुड़े अधिकारी एवं ठेकेदार की जुगलबंदी से यह योजना जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है और शासन की मंशानुरूप लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उक्त योजना में हो रहे भ्रष्टाचार की जाँच कराने की माँग को लेकर भाजपा नेता विकास यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में विकास यादव ने बताया कि जिले में उक्त योजना का लगभग आधा कार्य मध्यप्रदेश महाप्रबंधक जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई छतरपुर द्वारा इन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड से कराया जा रहा है। निगम एवं कम्पनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा टीकमगढ़ की अवैध काॅलोनियों में कालोनाईजर से सांठ-गांठ कर पाईप लाईन डाल दी गई थी जिसकी शिकायत विकास यादव द्वारा पूर्व में की गई थी तो निगम द्वारा आनन-फानन में उक्त बिछाई गई पाईप लाईन की राशि 16,90,630.78 रूपये की वसूली कम्पनी से की गई। इस प्रकार शिकायत की इतिश्री कर ली गई। जबकि न तो निगम के दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही की गई और न हीं कम्पनी पर कोई ठोस कार्यवाही की गई। जिस कारण निगम और कम्पनी दोनों के अधिकारी -कर्मचारियों के हौंसले और भी बुलन्द हो गये इसके अलावा टीकमगढ़ जिले का शेष आधा कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी टीकमगढ़ द्वारा कराया जा रहा है। इसमें विभाग के सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं ठेकेदारों की सांठ-गांठ से बेहद घटिया स्तर का कार्य कराया जा रहा है। जिले में इस योजना की गाईड लाईन के अनुसार एक मीटर गहराई में पाईप लाईन नहीं डाली जा रही है, न स्टेण्ड पोस्ट बनाये जा रहे हैं, कनेक्शन घरों में न कर घर के बाहर रोड़ किनारे बिना टोंटी के सांटा डाले जा रहे हैं और न हीं रोड़ रेस्टोरेशन किया जा रहा है। अनेक ग्रामों में जलस्त्रोत न होने पर भी योजना बनाकर शासन का करोड़ो रूपये बर्बाद किया जा रहा है। घटिया निर्माण व नाली में पाईप लाईन डाली जाने के कारण टीकमगढ़ के मिनौरा एवं अमरपुर में गंदा पानी पीने के कारण डायरिया फैलने से बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए हैं। बुड़ेरा के डोंगरपुर ग्राम जो डूब क्षेत्र में है यहाँ योजना बनाकर शासन का करोड़ो रूपया बर्बाद किया गया है।
जिले के इन गाँवों में हुआ घटिया निर्माण:- वैदपुर, मांची, करमौरा, जरूवा, प्रेमपुरा, दिनउ, काकनपुरा, कनैरा, टीला, नरैनी, भगवंतपुरा, कंजना, पहाड़ी बुजुर्ग, बम्हौरीकला, केशवगढ़ खास, सैराई, बसनेरा, ग्याजीतपुरा, लुहरगुवां खास, बाबाखेरा, बृषभानपुरा, बरेठी, चन्द्रपुरा, बैसा, चन्देरा, लमेरा, खौड़ेरा, भेलसी, जुड़ावन, सगरवारा, बृजपुरा, गणेशगंज, हरपुरा मडिया, सूरजपुरा, पहाड़ीखुर्द, सुनौरा खिरिया, आलमपुरा, गोपालपुरा, कांटी, हरपुरा खुर्द, सिजौरा, धनवाहा सहित जिले भर के अधिकांश गाँव।
विकास यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्र के माध्यम से माँग की है कि जिले में उक्त योजना से जुड़े सभी प्रकार के भुगतानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाये एवं केन्द्रीय जाँच दल द्वारा जाँच कराकर दोषियों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये, ताकि योजना का लाभ जन-जन तक सही तरीके से पहुंच सके।
