रोगी कल्याण समिति के आभाव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साईंखेड़ा में अव्यवस्थाओं की भरमार

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईंखेड़ा । नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति के आभाव में अव्यवस्थाओं की भरमार है, मुख्य मार्ग से अस्पताल तक कीचड़ ही कीचड़ है जिससेेे मरीजों को आने जाने में समस्या होती है अभी वारिस के समय में बीमारियों का सीजन चल रहा है ओपीडी में 200 से लेकर 300 तक मरीज आ रहे हैं उल्टी दस्त डायरिया वायरल फीवर के मरीजों की भी संख्या बढ़ रही है। अस्पताल में कुल 4,, 6 बेड है सुबह से कई मरीजों को ग्लूकोस की वाटल लगना रहती है और व्यवस्था ना होने से मरीज परेशान होते रहते हैं हॉस्पिटल मैं मरीजों की संख्या अधिक होने से सभी बेड भरे रहते हैं । वर्तमान समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साईंखेड़ा में डॉक्टर नर्सिंग आफिसर एवं अन्य कर्मचारियों को मिलाकर कुल 42 स्टाफ सुनिश्चित है इनमें से 17 पद रिक्त हैं। स्टाफ की कमी के कारण साफ सफाई से लेकर मरीज की देखरेख तक हर जगह अव्यवस्थाएं हैं रात्रि कालीन आपातकाल समय मे यहां कोई डाक्टर नहीं रहता है। जन अपेक्षा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साईंखेड़ा में जल्द से जल्द रोगी कल्याण समिति का गठन किया जाए तथा रिक्त पदों की पूर्ति की जाए जिससे अस्पताल की विकृत व्यवस्था को सुधारा जा सके ।