मध्य प्रदेश

ब्लाक स्तरीय कालिदास समारोह 2024 प्रतियोगिता सम्पन्न

सीएम राइज शा.उ.मा.वि. सिलवानी वरिष्ठ वर्ग में रहा प्रथम
सिलवानी । लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के तत्वाधान एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन डीडी रजक के मार्गदर्शन मे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिलवानी में विकासखंड स्तरीय कालिदास समारोह 2024 का आयोजन दिनांक 1 अक्टूबर 2024 मंगलवार को किया गया।
प्राचार्य एन पी शिल्पी के संयोजन में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता सम्पन्न की गई। उक्त जानकारी विकासखंड कालिदास समारोह 2024 प्रभारी नियम जैन के द्वारा दी गई।
प्रतियोगिता में श्लोक गायन एवं चित्रांकन विद्यार्थियों द्वारा किया गया।जिसमें पीएम श्री शासकीय कन्या उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी के कनिष्ठ वर्ग से श्लोक गायन में एवं चित्रांकन में विद्यार्थी शामिल हुए एवं वरिष्ठ वर्ग से चित्रांकन में विद्यार्थी शामिल हुए, सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिलवानी से कनिष्ठ वर्ग में एवं वरिष्ठ वर्ग में चित्रकला एवं श्लोक गायन में विद्यार्थी शामिल हुए,
यह प्रतियोगिता कालिदास के साहित्य पर आधारित थी सभी विद्यार्थियों ने कालिदास के साहित्य के श्लोकों का बहुत ही मधुर स्वर में गायन किया। चित्रकला में 1 घंटे का समय दिया गया था इसमें बहुत ही सुंदर चित्रों का चित्रांकन किया गया।
चित्रांकन वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान कु. बेवो गौर 10th, कनिष्ठ वर्ग से – सोहिल आदिवासी सीएम राइज स्कूल सिलवानी, द्वितीय स्थान- कनिष्ठ वर्ग से चित्रांकन में खुशी मालवीय शासकीय कन्या शाला विद्यालय सिलवानी। श्लोक गायन में प्रथम स्थान वरिष्ठ वर्ग में यूपेश पुरी गोस्वामी सीएम राइज स्कूल सिलवानी ने प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button