मध्य प्रदेशराजनीति

सदस्यता महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग भाजपा से जुड़े : बीडी शर्मा

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान | भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सासंद विष्णु दत्त शर्मा का मंगलवार को ढीमरखेड़ा क्षेत्र में आगमन हुआ। बीडी शर्मा ढीमरखेड़ा मंगल भवन में भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा की। प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा का सदस्यता महाअभियान पर्व केवल एक राजनीतिक अभियान नहीं है, बल्कि यह पार्टी के संगठन को मजबूत करने और आम जनता को पार्टी से जोड़ने का एक मंच है। बीडी शर्मा ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी में अधिक से अधिक संख्या में लोग संगठन से जुड़ेंगे, तो पार्टी की विचारधारा और नीतियों का प्रचार-प्रसार बढ़ेगा। इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चल रही योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित करना है । ढीमरखेड़ा के मंगल भवन में भाजपा के सदस्यता अभियान पर्व के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया । उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि भाजपा सरकार आम जन के विकास और कल्याण के लिए किस तरह से कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा की योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी हैं, चाहे वह किसान हों, मजदूर हों, या फिर महिलाएं और युवा हों । प्रदेशाध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि देश के हर नागरिक को भाजपा से जुड़ना चाहिए क्योंकि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो समाज के हर वर्ग के हितों की रक्षा कर रही है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहित किया कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए जुटें।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, विधायक धीरेन्द्र बहादुरसिंह, सासंद प्रतिनिधि पदमेश गौतम, जिला प्रभारी संजय साहु, जिला मंत्री विजय दुबे, जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे, मंडल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सुरेश राय, संतोष दुबे, प्रिया सिंह, बसंत चौरसिया, राजेश ब्यौहार, जयप्रकाश चौरसिया, जितेन्द्र अरोरा, राजा चौरसिया, मंडल महामंत्री आशीष चौरसिया, प्रशांत राय, नरेंद्र त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, संदीप सोनी, ललित गौतम, पप्पू चौरसिया, योगेन्द्र ठाकुर, पारस पटेल, नितिन पाठक, प्रमोद असाटी, राजेन्द्र पटेल, कोमल गोस्वामी, बड्डा गुप्ता, मुन्नू गौतम, जयपाल सिंह, शैंकी चौरसिया, वैभव चौरसिया आदि भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।

Related Articles

Back to top button