रक्तदान महादान : भोपाल रोड बीजेपी जिला कार्यालय के सामने चलित वाहन में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
ब्लड डोनर में बढ़चढ़ कर लोगों ने लिया हिस्सा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। यहां दोपहर 1 बजे रायसेन के भोपाल रोड पर स्थित जिला भाजपा कार्यालय के सामने भोपाल रोड़ पर भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इससे पहले भी शहर में रोज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे।
40 लोगों ने किया रक्तदान….
शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया। 72 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से 40 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बरेली के पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन रघुवंशी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष आदित्य शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रभांशु सिंह भदोरिया, सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिला स्तरीय रक्तदान शिविर में शामिल हुए।