मध्य प्रदेश

दिव्यांग छात्र छात्राओं हेतु शिविर आयोजित

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा।
गुरुवार को साईंखेड़ा विकासखण्ड की समस्त शालाओं का कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग छात्र छात्राओं के चिकित्सीय मूल्यांकन एवं उपकरण चिन्हाकन हेतु विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय साइखेड़ा में किया गया। जिला शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार एलमिको जबलपुर के सहयोग से आयोजित शिविर में लगभग 175 दिव्यांग बच्चों का नाक, कान, गला विशेषज्ञ, हड्डी विशेषज्ञ, ऑडियो लाजिस्ट द्वारा ऑडियो मीटर के साथ चिकित्सा परीक्षण कर जरूरतमंदों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गए एवं उन्हें आवश्यक उपकरण देने हेतु चिन्हाकित किया गया। शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं कन्या पूजन कर किया गया। तदोपरांत अतिथियॉ का स्वागत फूल माला पहनाकर बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया एवं मनीराम मेहरा ने किया। शिविर में बीईओ प्रतापनारायण ने शिविर से जुड़ी जानकारी देते हुए दिव्यांग बच्चों से लाभ लेने की अपील की । बीआरसी चंदन शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए शिविर में उपस्थित होने के लिए अतिथियॉ, चिकित्सकों एवं दिव्यांग बच्चों को धन्यवाद दिया। तत्पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा के प्राचार्य धर्मेन्द्र वर्मा ने विद्यालय में शिविर के आयोजन पर खुशी जताई। कार्यक्रम के अतिथियों मे ठाकुर धर्मपाल सिंह ने अपने उदबोधन में कहा की दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर का आयोजन प्रशासन की अभिनव पहल है। इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को लाभ होता है। कार्यक्रम को कीरत सिंह पटैल एवं सुरेंद्र बोहरे ने भी संबोधित करते हुए शिविर की व्यवस्थाओं की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रफुल्ल दीक्षित एवं आभार प्रदर्शन बीएसी संदीप स्थापक द्वारा किया गया। शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में फूलाबाई अहिरवार, आत्माराम कौरव,भगतदास महंत, गौरीशंकर खेमरिया, वीरेंद्र राजपूत, सुरेंद्र तोमर, राजेश पटेल, सुल्तान अतरौलिया, भानु दीक्षित, मिलन दुबे, ब्रजेन्द्र पटैल, संतोष अवधिया, खेमचंद रावत, शिवा त्रिवेदी, आशीष तिवारी, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी कमलेश अवधिया, पत्रकार विनोद चौकसे आदि मंचासीन रहे। शिविर के आयोजन में डॉ एस पी अहिरवार, डीपी पंथी, उपेंद्र सिंघई, अमित चौकसे, रुद्रप्रताप सिंह, एसएस साहू, एचएस अहिरवार, नीरज गुप्ता, सीमा वर्मा, आनंद दुबे, एपीसी श्रीमती अंजू शर्मा, वेदप्रकाश राजपूत, दीपक आरसे, प्रशांत राय, सुरेन्द्र राजपूत, देवीसिंह कीर, प्रदीप मालवीय, नेपाल सिंह झारिया, मो अपसार खान, बनवारी लाल नागवंशी, प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार, प्रसन्न खत्री, मधुसूदन पटैल, सुरेन्द्र पटैल, प्रभात रूसिया, हल्केवीर पटैल, देवेंद्र बसेडिया, ज्योति श्रीवास्तव, राकेश मेहरा, शिवराम मेहरा, पोषराज मेहरा, दीपक गुप्ता, महेश दास वैष्णव, राहुल कोरी, प्रहलाद दास महंत, भागवती मेहरा का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button