मध्य प्रदेश
टायर फटने से कार सड़क से उतरी
सिलवानी। राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट शनिवार को तीसरा हादसा हुआ। जहाँ एक कार के टायर फटने से सड़क से उतर कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएमडब्ल्यू कार क्रमांक एमपी 20 डब्ल्यूए 7788 में सवार तीन उज्जैन महाकाल से दर्शन कर लौट रहे थे। जमुनियां घाट पर टायर फटने से कार सड़क से उतर कर पत्थर से टकरा गई। जिससे गाड़ी के चारो एयर बेक खुल जाने से किसी को चोट नही आई।