मध्य प्रदेश

बांसखेड़ा में राष्ट्रपिता बापू की जयंती मनाई गई

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा, गाडरवारा। शास हाईस्कूल बांसखेड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने बापूजी की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पांजलि भेंट की। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी की भूमिका को रेखांकित किया गया. इस अवसर पर शाला परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश किया गया।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता तिवारी, पुनीता तिवारी, सहायिका प्रभा मेहरा, रामवती, ग्राम कोटवार कल्याण मेहरा, आशा कार्यकर्ता कृष्णा अहिरवार, ग्राम पंचायत से सचिव कृष्णपाल सिंह राजपूत जीआर‌एस ओमप्रकाश पटेल, हाईस्कूल से प्राचार्य वेणीशंकर पटेल, शिक्षक लतीफ़ खान मंसूरी, कमलेश विश्वकर्मा, मनीष सोनी, मीनाक्षी कोरी, अभिषेक शर्मा, कमलेश दुबे, शादिक अली, कम्प्यूटर आपरेटर घनश्याम सिंह राजपूत ने गांधीजी से जुड़े प्रेरक प्रसंग बच्चों के साथ साझा किए. गांधी जयंती पर ग्राम पंचायत बांसखेड़ा में विशेष ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया। समीपस्थ ग्राम सासबहू के समाजसेवी कुंवर गुर्जर ने भी ग्राम के लोगों के साथ सड़कों की साफ़ सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की अपील की।

Related Articles

Back to top button