केंद्रीय भू-जल बोर्ड ने की ऑनलाइन बैठक, जल संरक्षण पर विचार मंथन
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। केंद्रीय भूमि जल बोर्ड भोपाल के द्वारा पलेरा विकासखंड के ग्राम पंचायत बनने बुजुर्ग में सार्वजनिक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन गूगल मीट वीडियो कॉलिंग के माध्यम से किया गया ।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए अटल भू-जल कार्यक्रम सेक्टर प्रभारी दशरथप्रसाद धनुषधारी ने बताया कि भू-जल की समस्या एवं भूजल निदान के विषय को लेकर केंद्रीय भू-जल बोर्ड के वैज्ञानिक डॉक्टर के परमशिव और चितरंजन विशवाल के द्वारा बुंदेलखंड में व्याप्त जल संकट को लेकर धरातलीय जलस्तर कैसे बढ़ाया जा सके । इस संबंध में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सदस्यों को अपने अपने ग्राम में अटल भू-जल योजना अंतर्गत सक्रियता पूर्वक कार्य करने एवं जल संसाधनों के स्रोतों का चयन कर इस योजना अंतर्गत कार्य करने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया गया। कार्यक्रम में सवाल-जवाब साझा करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राघवेंद्र सिंह परमार के द्वारा बताया गया कि बुंदेलखंड में अधिकारिता चंदेली तालाब पहले से ही विकसित है केवल इन तालाबों का जीर्णोद्धार एवं मरम्मत का कार्य किया जाए जिससे भू-जल स्तर में वृद्धि होगी साथ ही साथ नदी नालो पर स्टॉप डेमो का निर्माण किया जाए। जिससे जगह-जगह पानी का स्टॉक हो सके ताकि हमारा भूजल स्तर बना रहे।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ सुनील कटियार, राजकुमार जेन , राजकुमार पाठक निवाड़ी के मार्गदर्शन में किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित शिल्पा सिंह भदौरिया, हरनारायण यादव दिनऊ, सुनील रजक नगरी, साधना यादव, जयवती कुशवाहा सगरवारा एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सदस्य कार्यक्रम में शामिल रहे।