मध्य प्रदेश

तेज हवा तूफान में गिरी पीपल की भारी भरकम डगाल, जनहानि नही

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरियापान ।
बुधवार की शाम अचानक बदले मौसम के मिजाज के बीच चली तेज हवा, आंधी तूफान के बीच हुई बारिश में उमरियापान स्थित झंडाचौक हनुमान मंदिर में लगे पीपल की भारी भरकम डगाल टूटकर गिर गई। संयोग से उस दौरान वहां कोई नहीं था। जिससे बडी दुर्घटना टल गई। शाम करीब पौने 5 बजे गिरी भारी भरकम डगाल से राकेट चौरसिया एवं कल्लू चौरसिया के घर की बाउंड्रीवाल दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही कन्याशाला मार्ग पर खडे करीब आधा दर्जन दो पहिया वाहनों में से एक या दो वाहनों को ही क्षति पहुंची है। वहीं आसपास घरों की विधुत लाइनें भी टूट गई। जिससे विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई। बारिश बंद होते ही यहां बडी संख्या में लोगों का हुजूम उमड गया। लोगों ने भारी भरकम डगाल को हटाने प्रयास शुरू किये गये। लेकिन शाम साढे 6 बजे तक स्थानीय प्रशासन का कोई नुमाइंदा यहां नहीं पहुंचा। लोग अपने स्तर पर भारी भरकम डगाल को हटाने प्रयास करते रहे। इस पर चंद्रकांत चौरसिया ने स्थानीय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है।

Related Articles

Back to top button