मध्य प्रदेश

चौकीदारों (कोटेवारों) के द्वारा 9 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । सोमवार को पलेरा तहसील के चौकीदारों (कोटवारो) के द्वारा अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार पलेरा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मध्य प्रदेश के सभी 38, 000 चौकीदारों (कोटवारो ) को परमानेंट किए जाने की मांग की गई, कोटवार पंचायत 2007 की घोषणा अनुसार मध्य प्रदेश 38000 कोटवारों को पात्रता परीक्षण कर सेवाएं माल का स्वामित्व प्रदान किया जाए अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराई जाए वहीं राजस्व आयुक्त कार्यालय भोपाल द्वारा माननीय न्यायालय जबलपुर की अवमानना कर अवैध जारी भंडार का नियम 2022 का पालन करके संबंधी आदेश निरस्त कर पूर्व की तरह की राशि चौकीदारों कोटवारो के बैंक खातों के माध्यम से भुगतान किया जाए शहरी एवं नगरीय क्षेत्र में तथा एक ग्राम में कोटवार होने की स्थिति में कोटवार पद समाप्त असंवैधानिक आदेश निरस्त किया जाए कोटवार नियुक्ति में कोटवार परिवार के सदस्य बिना ग्राम पंचायत प्रस्ताव की पटवारी प्रतिवेदन थाना प्रभारी चरित्र प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति में प्रथम वरीयता संबंधी स्पष्ट आदेश किया जाए अन्य कर्मचारियों की तरह कोटवार की सेवाकाल होने पर 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि कोटवार परिवार के सदस्यों को अनिवार्य रूप दी जाए साथ ही चतुर्थ श्रेणी पद पर अनुकंपा नियुक्ति की जाए आगे जानकारी देते हुए चौकीदारों ने बताया कि गंभीर अपराध के झूठे आरोप लगने पर या अन्य किसी कारण से कोटवार को सेवा पृथक करने का अधिकार तहसीलदार के स्थान पर संपूर्ण विभागीय न्यायक जांच उपरांत कलेक्टर महोदय को दिया जाए कोटवार सेवा मुक्त होने पर कोटवार परिवार के सदस्य कोटवार पद पर नियुक्त एवं ₹ 100000 सेवा मुक्त राशि को देने के शासन आदेश का पालन केवल मंडला जिले में हुआ है अन्य जिलों से जानकारी प्राप्त कर 2023 के बाद सेवा मुक्त प्रदेश के सभी चौकीदारों को सेवा मुक्ति की ₹100000 की राशि दिलाई जाए प्रदेश के सभी कोटवारों को सीयूजी सिम शासन बैलेंस शासन के आदेश के बावजूद आज दिनांक तक आदेश का पालन किए जाने की मांग की गई है अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कोटवारों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें चौकीदार जमुना, सीताराम, पुष्पेंद्र रातवास, प्रमोद पलेरा, सीताराम हनोता, धनीराम सेपुरा, हरचरण परा, बृजेंद्र कुडयाला, रतनलाल गोना, राजेश खजरी, जगत हाय, चरण महेंद्र महेवा, लालाराम वीरान काफी संख्या में तहसील के चौकीदार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button