मध्य प्रदेश

कोरोना संक्रमण रोकने ग्राम और वार्ड स्तर पर सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करें- स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने विकासखण्ड स्तरीय क्रायसिस मेनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से की चर्चा
रायसेन, 11 मई 2021 ।
स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के कोविड प्रभारी डॉ प्रभुराम चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की प्रत्येक विकासखण्ड स्तरीय क्रायसिस मेनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से वर्चुअली चर्चा की। उन्होंने गैरतगंज, बेगमगंज, सिलवानी, सॉची, बरेली और गौहरगंज की क्रायसिस मेनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से चर्चा करते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह तथा भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा भी उपस्थित रहें। बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने कोरोना नियंत्रण हेतु जिले में की जा रही कार्यवाहियों से अवगत कराया।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए शासन के दिशा निर्देशों और कोरोना कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करना जरूरी है। इसके लिए जिला स्तरीय डिस्ट्रिक्ट क्रायसिस मेनेजमेंट समूह के साथ ही विकासखण्ड स्तर पर क्रायसिस मेनेजमेंट समूह का गठन किया गया है। अब ग्राम स्तर पर एवं नगरों में वार्ड स्तर पर क्रायसिस मेनेजमेंट समूह का गठन किया जा रहा है। इन समूहों द्वारा विकासखण्ड, ग्राम एवं वार्ड स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, आमजन सभी मिलकर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए काम करेंगे। गॉव स्तर पर गठित कमेटी यह तय करेगी कि हमें गॉव को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखना है और इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन भी सुनिश्चित कराएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने गॉव के कोरोना मुक्त होने पर गॉव के बाहर ‘हमारा गॉव कोरोना मुक्त‘ का बोर्ड लगाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर की तरह ही वार्ड स्तर पर गठित कमेटी भी काम करेगी। उन्होंने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में कोविड सहायता केन्द्र खोलने के भी निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने विकासखण्ड वार क्राइसिस कमेटी के सदस्यों से चर्चा करते हुए संक्रमित मरीजों की संख्या, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या, उनके स्वास्थ्य निगरानी, संक्रमित मरीजों के उपचार तथा कोरोना संक्रमण रोकने की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी ली। उन्होंने सभी खण्ड स्तरीय अधिकारियों को किल कोरोना-3 अभियान का पूरी गंभीरता से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने और उसकी सतत् मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने निर्देश दिए कि होम आइसोलेट मरीज और उनके परिजन बाहर न घूमे यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही ऐसे मरीजों से प्रतिदिन नियमित बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए और उन्हें मोटीवेट भी किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी मरीज को घर में रहने में परेशानी हो तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाए। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने पंचायतों में बनाए गए कोरेंटाइन सेंटर और उनमें रह रहे लोगों के संबंध में भी जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री को अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में सर्वे दल द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। सर्वे के दौरान मरीज मिलने पर उनका आवश्यकतानुसार इलाज किया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से भी नियमित बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है। इसके अतिरिक्त संक्रमित क्षेत्रों को सेनेटाइज भी कराया जा रहा है।
बैठक में सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह एवं भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा द्वारा भी सभी विकासखण्ड स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से चर्चा की और कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, भाजपा के डॉ जयप्रकाश किरार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम स्तर पर एवं नगरों में वार्ड स्तर पर क्रायसिस मेनेजमेंट समूह का गठन
जिले में प्रत्येक ग्राम में ग्राम क्रायसिस मेनेजमेंट समूह का गठन किया जाएगा, जिसके अध्यक्ष ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष होंगे। समूह में ग्राम पंचायत सचिव, जन अभियान परिषद, महिला स्वसहायता समूह, राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक समिति के संबंधित ग्राम में निवासरत सदस्य, ग्राम रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, ग्राम के कोटवार/पटेल सदस्य होंगे। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में वार्ड क्रायसिस मेनेजमेंट समूह का गठन प्रत्येक वार्ड में किया जाएगा, जिसके अध्यक्ष वार्ड प्रभारी अधिकारी होंगे। समूह में सांसद एवं विधायक द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि, सीएमओ द्वारा नामांकित प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि, वार्ड के प्रतिष्ठिक निजी चिकित्सक, स्वयंसेवी संगठन, जन अभियान परिषद, राजनैतिक एवं सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता एवं महिला स्व-सहायता समूह सदस्य रहेंगे।
स्रोत : जिला जनसंपर्क विभाग, रायसेन।

Related Articles

Back to top button