धार्मिकमध्य प्रदेश
नर्मदा तट झिकोली घाट पर नहीं हो रही साफ सफाई

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईखेड़ा । जनपद पंचायत साईखेड़ा का सबसे बड़ा नर्मदा तट झिकोली घाट इस समय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है नरसिंहपुर जिले को रायसेन सीमा से जोड़ने वाले इस तट पर कई जिलों से श्रद्धालु आते हैं एवं पूजन अर्चन कर स्नान भी करते हैं, सबसे बड़ी समस्या इस तट पर बिजली व्यवस्था का ना होना एवं साफ सफाई नहीं होना नवरात्रि में देवी विसर्जन होता है इस तट पर सैकड़ो मूर्तियां विसर्जन हेतु आती हैं विसर्जन करते करते रात्रि भी हो जाती है रात्रि में लाइट नहीं होने से विसर्जन करने में बहुत दिक्कत होती है वही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। ग्राम पंचायत इस महत्वपूर्ण नर्मदा तट पर साफ सफाई करवायें एवं लाइट की व्यवस्था करें जिससे कोई दुर्घटना इस महत्वपूर्ण तट पर ना घट पायें।



