मध्य प्रदेश
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने रखी गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर संघमित्रा की स्टॉपेज मांग

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईंखेड़ा । क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी के साईखेड़ा दौरा पर आए। भाजपा मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह जनता एवं समस्त क्षेत्रवासियों की गाडरवारा, साईखेड़ा, सालीचौका, चीचली, उदयपुरा, बरेली, देवरी, समस्त गाडरवारा रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की मांग पर गाड़ी क्रमांक 12295 12296 (अप डाउन) संघमित्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्टॉपेज की माँग क्योंकि गाडरवारा से दक्षिण भारत के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है एवं जबलपुर यात्रा करने वालों के लिए दोपहर 11:30 से लेकर शाम 6:30 तक कोई भी गाड़ी नहीं है इस प्रकार इटारसी तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सुबह 9:30 से शाम 4:00 बजे तक कोई भी गाड़ी का गाडरवारा स्टॉपेज नहीं है। सांसद जी द्वारा आश्वासन दिया गया जल्द संघमित्रा का स्टॉपेज गाडरवारा रेलवे स्टेशन में होगा।



