मध्य प्रदेश

CM Rise School Silwani में हुआ सामूहिक #SuryaNamaskar एवम् #Pranayam का आयोजन

सिलवानी। गुरुवार को सेठ अमरचंद समैया सीएम राज स्कूल सिलवानी #cmriseschoolsilwani में स्वामी विवेकानंद की जयंती #SwamiVivekanandaJayanti युवा दिवस #YouthDay के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार #SuryaNamaskar एवं प्राणायाम #Pranayam का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रुप से विधायक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विभोर कांत नायक, वार्ड पार्षद प्रदीप कुशवाहा, वरिष्ठ समाजसेवी छबील चंद जैन, विकास खंड शिक्षा अधिकारी नरेश रघुवंशी, विद्यालय के प्राचार्य एनपी शिल्पी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम प्रारंभ का प्रारंभ मां सरस्वती के एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का प्राचार्य एनपी शिल्पी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेश रघुवंशी ने स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं रिमझिम चौरसिया एंड ग्रुप ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मध्य प्रदेश गान, राष्ट्रगीत के पश्चात् आकाशवाणी से प्रसारित कार्यक्रम के अनुसार सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों, एवम् छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार एवम् प्राणायाम किया। जो विद्यार्थी ठंड के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से नहीं आ पाए वह Fecebook Live माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम को विधायक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विभोर कांत नायक, वार्ड पार्षद प्रदीप कुशवाहा, वरिष्ठ समाजसेवी छबील चंद जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में विकास खंड शिक्षा अधिकारी नरेश रघुवंशी ने सभी को संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन मयंक रघुवंशी ने किया जबकि आभार विद्यालय के प्राचार्य एनपी शिल्पी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनकर शांडिल्य, राजेंद्र विश्वकर्मा, राजकिशोर खरे, स्वतंत्र नेमा, स्वतंत्र राय, गजेन्द्र सिंह रघुवंशी, मानवेन्द्र कुमार रघुवंशी, महेंद्र सिंह यादव, कु. प्रियंका विश्वकर्मा, केशव प्रसाद लोधी, नियम जैन, विजयकुमार सोनी, शिवनारायण प्रजापति, बीएम विश्वकर्मा, अजय कुमार चौरसिया, किरण रघुवंशी, कृष्णपालसिंह राजपूत, रामकुमार यादव, राकेश कुमार कुर्मी, नीरज शांडिल्य, लक्ष्मी नारायण साहू, आनंद प्रकाश पाण्डेय, मोहम्मद तारिक, मनीष कुमार भार्गव, राजीवकुमार साहू, राकेश कुमार धाकड़, मयंक रघुवंशी, गौरव मुखरैया, एच.एल. मेहरा, आकाश चौरसिया, अमित रघुवंशी, हेमू चौरसिया, सपना जैन, अभिषेक शर्मा, ज्योति झारिया, हरिप्रसाद अहिरवार, कु. रूपाली जैन, कु. दृश्या जैन, आरिफ मंसूरी, कु. शिवांगी सोनी, मनीष मालवीय सहित अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button