कलेक्टर तथा एसपी ने किया पौधरोपण, आमजन से की पौधरोपण करने की अपील
वृक्षाबंधन पखवाड़े के तहत एसडीओपी कार्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले में पौधारोपण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए मनाए जा रहे वृक्षाबंधन पखवाड़े के तहत रायसेन स्थित एसडीओपी कार्यालय परिसर में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव तथाजिला पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला द्वारा पौधरोपण किया गया। इस दौरान कलेक्टर भार्गव ने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण कराने के लिए जिले में मनाए जा रहे वृक्षाबंधन पखवाड़े की राज्य स्तर पर सराहना हो रही है और लोग भी पौध रोपण करने के प्रति प्रेरित हो रहे हैं।
उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घर में या आस पास के बाग बगीचों गार्डन प्रांगण में पौधरोपण जरूर करें। साथ ही पौधों की सुरक्षा और देखभाल बच्चों के समान करने का संकल्प भी लें। पौधारोपण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, एसडीएम एलके खरे तथा एसडीओपी अदिति भावसार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी पौधरोपण किया गया। इस दौरान कुल 22 पौधे का रोपण करते हुए उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। उल्लेखनीय है कि जिले में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए 31 अगस्त तक वृक्षाबंधन पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें भाईयों द्वारा बहनों को पौधा भेंट किया जाता है। बहनें उपहार स्वरूप प्राप्त पौधे का रोपण करते हुए उसे रक्षासूत्र बांधकर सुरक्षा का संकल्प लेती हैं।