मध्य प्रदेश

किसानों को केसीसी सहित कृषि संबंधी उपकरणों के लिए दो करोड़ रू के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए

सेंट्रल बैंक रायसेन का ऋण वितरण कार्यक्रम
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
रायसेन में वन परिसर स्थित सामुदायिक भवन में सेन्ट्रल बैंक द्वारा सेंट किसान सम्पर्क अभियान आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक भोपाल से रविचन्द्र गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले में स्थित सेन्ट्रल बैंक की 14 शाखाओं के 40 किसानों को केसीसी कार्ड, टेक्ट्रर ऋण तथा सहायक उपकरण के लिए लगभग दो करोड़ रूपए के ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोयल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को खेती में आगे बढ़ने तथा कृषि संबंधी जरूरते पूरा करने के लिए अनेक ऋण योजनाएं चलाई जा रही है। किसानों को इन ऋण योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आमदानी बढ़ानी चाहिए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों द्वारा कृषि ऋण योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई। वित्तीय साक्षरता काउंसलर आरके श्रीवास्तव द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष अतिथि नाबार्ड डीडीएम नरेश तिजारे द्वारा किसानों को वेयर हाउस योजना के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि अनुसंधान विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ मुकुल कुमार ने किसानों को सब्जी की खेती की जानकारी देते हुए उद्यानिकी खेती अपनाने के लिए कहा। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक दीपक रंजन, सीएमओ रायसेन आरडी शर्मा तथा बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधकों सहित लगभग 150 किसान शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button