कलेक्टर ने लक्ष्य अनुरूप राजस्व वसूली कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
नवागत कलेक्टर ने की राजस्व विभाग की समीक्षा
रायसेन । राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक नवागत कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर दुबे ने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों तथा सीएम हेल्पलाईन में 300 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता के साथ निराकृत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर दुबे ने जिले में 31 अगस्त तक राजस्व वसूली तथा आरआरसी वसूली की जानकारी लेते हुए निर्धारित लक्ष्य अनुसार वसूली कराए जाने के निर्देश सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को दिए। उन्होंने कहा कि नवीन संपत्तियों को दर्ज कर व्यापर्तित संपत्तियों के साथ ही भू राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। साथ ही लोक लेखा समिति की लंबित कंडिकाओं के निराकरण तथा जिले में राजस्व न्यायालीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए।
लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश
उन्होंने फौती नामातंरण, सीमांकन, बंटवारा, खसरा-नक्शा दुरूस्ती के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए यथाशीघ्र शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राकृतिक प्रकोप, राहत राशि वितरण संबंधित शिकायतों पर भी त्वरित कार्यवाही कर निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर दुबे ने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही कर भू-अर्जन की प्रक्रिया पूर्ण की जाए।
बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ प्रत्येक पात्र किसान को दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपात्र किसानों से राशि वसूली के संबंध में भी निर्देश दिए। एसडीएम, तहसीलदारों को राष्ट्रीय पावर ग्रिड विद्युत ऊर्जा से संबंधित शिकायतों, निर्वाचन शाखा से संबंधित शिकायतों तथा लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों पर भी शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा
कलेक्टर दुबे ने फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को पूरी गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली से मृत मतदाताओं के नाम हटाने तथा नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर दुबे ने दावा-आपत्ति के प्रकरणों के निराकरण हेतु अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति के प्रस्ताव तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अनिल डामोर, डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद खान सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार उपस्थित थे।