मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने 26 क्लस्टर अधिकारियों को जारी किया नोटिस

रायसेन । जिले में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा कलस्टरवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए सतत् रूप में कलस्टरों का भ्रमण कर कोरोना कर्फ्यू तथा गाइडलाइन का सख्ती से पालन तथा पर्यवेक्षण के लिए करने के आदेश दिए गए हैं। कलेक्टर भार्गव द्वारा नियमित रूप से कलस्टर क्षेत्र का भ्रमण नहीं करने वाले 26 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए जबाव प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।  
कलेक्टर भार्गव द्वारा जिन अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं उनमें केडी ओझा कार्यपालन यंत्री जल संसाधान विभाग, नरेश सिंह तोमर सहायक संचालक उद्यानिकी, सुभाष गोस्वामी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं, ज्ञानेश खरे सहायक संचालक महिला बाल विकास, आरके कैथल जिला खनिज अधिकारी, राजीव कदम खनिज निरीक्षक रायसेन, अभिषेक शर्मा उपयंत्री मप्रग्रासेवि ईकाई-1 रायसेन, आशीष कामले सहायक यंत्री जनपद पंचायत सांची, नरेश ठाकरे सहायक यंत्री जनपद पंचायत गैरतगंज, राकेश सोनी बीआरसीसी गैरतगंज, जितेन्द्र सिंह तोमर वन परिक्षेत्राधिकारी बेगमगंज, शचिन्द्र चिढार सहायक यंत्री जनपद पंचायत बेगमगंज, शिरोमणी मीना वन परिक्षेत्राधिकारी जैथारी सिलवानी, अरविंद अहिरवार वन परिक्षेत्राधिकारी पूर्व सिलवानी, पीके रजक उप वनमण्डलाधिकारी सिलवानी तथा सुनील कुमार सहायक यंत्री जनपद पंचायत सिलवानी शामिल हैं।
इसी प्रकार रमेशचंद शाक्य आरएचईओ उदयपुरा, दशरथ अखण्ड वन परिक्षेत्राधिकारी, तिलक सिंह रायपुरिया वन परिक्षेत्राधिकारी बाड़ी, अमरनाथ शर्मा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बाडी (बरेली), नितिन पटेल अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग बरेली, राजेश यादव एपीसीसर्व शिक्षा, आरसी राजपूत बीआरसीसी सर्व शिक्षा बाड़ी, सुरेश कुमार गढवाल उप वन क्षेत्रापाल औबेदुल्लागंज, टीआर कुलस्ते, वन परिक्षेत्राधिकारी बरखेडा तथा जीतेन्द्र अहिरवार सहायक यंत्री जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम, आमजन को कोरोना से बचाव जागरूक करने और कोरोना कर्फ्यू तथा गाइडलाइन का प्रभावी क्रियान्वयन तथा पालन सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर भार्गव द्वारा सम्पूर्ण जिले में कलस्टरवार 50 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित अधिकारियों को कलस्टर मुख्यालय में सम्मिलित ग्राम पंचायतों का नियमित रूप से भ्रमण कर ग्राम स्तरीय दल के सदस्यों के साथ समन्वय कर कोरोना संक्रमण रोकने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।  

Related Articles

Back to top button