समाज सेवा भूखों को भोजन उपलब्ध करा रहे समाजसेवी मनोज सोनी।
रायसेन। कोरोना की दूसरी लहर में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है वही अस्पतालों में लोग परेशान होते नजर आ रहे हैं रायसेन के समाजसेवी और मां वैष्णो देवी दरबार समिति के अध्यक्ष मनोज सोनी ने जिला अस्पताल में अपने मरीजो का इलाज कराने आये लोगों को भोजन की,की व्यवस्था। कोरोना काल में लोग अस्पतालों में परेशान होते नजर आ रहे है,रायसेन के समाजसेवी मनोज सोनी अपने एक परिचित को देखने जब जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बाहर से अपनों का इलाज कराने आए मरीज के परिजन खाने के लिए परेशान हो रहे हैं तब समाजसेवी मनोज सोनी ने उसी दिन यह फैसला किया कि आज से मरीजों के साथ आए बाहर से लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी और उसी दिन से लेकर आज तक मनोज सोनी द्वारा करीब 100 लोगों को दोनों समय का भोजन बाँटा जाता है आलम यह है कि जब मनोज सोनी और उनकी टीम भोजन के पैकेट लेकर जिला अस्पताल के गेट पर सुबह 11:30 बजे और शाम 7:30 बजे पहुंचते हैं तो पैकेट लेने वालों की लाइन लग जाती है।मनोज सोनी द्वारा सभी को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने पर ही भोजन के पैकेट दिए जाते हैं,जिसमें दाल चावल रोटी सब्जी और सलाद रहती है।मनोज सोनी का कहना है कि सभी सक्षम लोगों को कोरोनाकाल में मदद करने के अबसर ढूंढना चाहिए और समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है गरीबों को भोजन कराने से बहुत संतुष्टि मिलती है।
रिपोर्टर : अजय गोहिल रायसेन।