जमीनी विवाद केस में दलित होने का फायदा उठाकर तहसीलदार पर बनाया जा रहा दबाव : शिकायतकर्ता

रिपोर्टर : मनीष यादव
टीकमगढ़ । बीते दिनो एक मामला बल्देवगढ़ तहसील का तूल पकड़ा था जिसमें वंशकार समाज के द्वारा तहसीलदार पर गाली गलौज और मारपीट के दूसरे पक्ष रमेश वंशकार लुहर्रा ने गंभीर आरोप लगाए गए थे। आज सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे करीब दो दर्जन महिलाएं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने बताया कि धरमकुवर पत्नी पूरनसिंह ठाकुर ग्राम लुहर्रा की मूल निवासी है एवं ठाकुर परिवार से है आवेदिका की भूमि का सीमाकन न्यायालय नायब तहसीलदार करमासन हटा तहसील बल्देवगढ़ के राजस्व प्रकरण कमांक 44/अ-12/2024-25 में पारित आदेश दिनांक 11.7.2024 के अन्तर्गत धारा 250 के तहत प्रकरण कमांक 10/अ-70/2024-25 न्यायालय नायब तहसीलदार करमासन हटा तहसील बल्देवगढ़ में प्रकरण विचाराधीन है। उक्त प्रकरण के संबंध में दिनांक 6.3.2025 को न्यायालय में धरमकुंवर पत्नी पूरण और रज्जू उर्फ राजाराम व रमेश वंशकार की पेशी थी। शिकायतकर्ता महिला धरमकुंवर की ओर से प्रकरण में एडवोकेट एवं अनावेदकगणों की ओर से एडवोकेट की उपस्थिति में गवाही कराने के लिऐ न्यायालय में उपस्थित हुये। तभी आवेदिका एवं आवेदिका के गवाहों को अनावेदकगण रमेश राजाराम तनय धनुवा वंश्कार निवासी लुहर्रा द्वारा दबाब बनाया गया और गवाही करने से रोका गया इसी दौरान अनावेदकगणों द्वारा तरह- तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया शोरगुल होने से तहसीलदार द्वारा हस्तक्षेप कर थाने से पुलिस बुलाई गई तब मेरे गवाहों की गवाही हो पाई । अनावेदकगणों के द्वारा हरिजन होने का दबाब एवं रिपोर्ट करने की धमकिया दी जा रही है। और अनावेदकगणों द्वारा तहसीलदार के विरूद्ध मीडिया में तरह-तरह की बातों को लेकर तूल बनाया जा रहा है और अपने पक्ष में फैसला कराए जाने का तहसीलदार का नाम लेकर दबाव बनाया जा रहा है। इस पूरे मामले में महिलाओं के साथ पीड़िता कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। मामले में निष्पक्ष जांच करा कर वैधानिक कार्यवाही की मांग की है। शिकायतकर्ता ने बताया मामले को दूसरी ओर मोड़कर जमीनी विवाद का फैसला विपक्ष के पक्ष में सुनाए जाने हेतु दबाव बनाने का षड्यंत्र रचाया गया है।