ग्राम मुखास में खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा प्रस्तावित आदर्श ग्राम मुखास में ब्लॉक समन्वयक बविता शाह के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था सिलौंडी एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मुखास के सहयोग से खेर माता मंदिर प्रांगण में ग्राम उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे ग्राम में उत्साह और उल्लास का माहौल बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिताओं से हुई। पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए रस्साकसी प्रतियोगिता और कुर्सी दौड़ जैसे मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नवांकुर संस्था सिलौंडी के विकास हल्दकार द्वारा संस्था की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए। पूरे आयोजन का सफल संचालन संस्था प्रभारी कोदू लाल हल्दकार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में परामर्शदाता सत्येंद्र सिंह ने ग्रामवासियों को स्वच्छता के महत्व पर प्रेरणादायक जानकारी दी और सीएमसीएलडीपी छात्रों को क्षेत्रीय भ्रमण कराकर विकास कार्यों से अवगत कराया।
इस अवसर पर ग्राम मुकद्दम धर्मेंद्र ने आदर्श ग्राम की अवधारणा को साकार करने के लिए सभी ग्रामीणों की सहभागिता पर जोर दिया । सभी ने मिलकर ग्राम को विकास की ओर अग्रसर करने के लिए योजनाएं बनाई ।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत और समिति के सहयोग से आयुष्मान भारत योजना के तहत 45 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए, जिससे ग्रामवासियों को स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिल सके एवं सामाजिक समरसता भोज का आयोजन ग्राम वासियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की उपस्थिति जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक बबीता शाह, सेक्टर प्रभारी सिलोड़ी विकास हल्दकार, सेक्टर प्रभारी धरवारा, कोदूलाल हल्दकार, परामर्शदाता सतेंद्रसिंह राजपूत, सुमितसिंह, कचनारी सरपंच द्रोपदीबाई, रोजगार सहायक मुकेश बरकडे, बहादुर सिंह, अमृतसिंह, जितेंद्रसिंह, छोटीबाई, आशाबाई मार्को, फूलबाई, यशोदा बाई, बलवान सिंह, बसंत आदि रहे।