मध्य प्रदेश
सड़क नहीं बनने से परेशान ग्रामवासी
सिलवानी। ग्राम पंचायत चंदपुरा के ग्राम खमरिया से कालोनी के लिये सड़क नही होने से ग्रामीण काफी परेशान है। बच्चों को स्कूल जाने के लिये कीचड़ से निकलना पड़ता है।
उक्त खमरिया कालोनी में बड़ी संख्या में परिवार निवास करते है और 500 मीटर सड़क नही होने से बरसात की पहली ही झड़ी में दल दल में बदल गई। ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी उक्त सड़क बन रही थी परंतु सरपंच द्वारा द्वेष भावना से उक्त सड़क का कार्य रोक दिया गया था। सड़क नहीं बनने से ग्रामवासी परेशान है, इस सड़क पर बरसात में काफी पानी भर जाता है जिससे पैदल निकलने में भी मुश्किल होती है। बच्चों को स्कूल जाने के लिये कीचड़ से ही निकलना पड़ता है। ग्राम उमर खान, दिनेश, गणेश, अंकित, कैलाश, मनीष, कबीर, अर्जुन, छोटेलाल आदि लोगों ने इस सड़क को शीघ्र बनाने की मांग की है।
Khamariya ki Acchi Khabr