कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान। ढीमरखेडा ब्लाक की अनेको जनसमस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा क्षेत्र की बदहाल सड़क एवं क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती व जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलने अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड रहा है। गुरूवार को इन समस्याओं को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ढीमरखेडा ने उमरियापान पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवडा को ज्ञापन पत्र सौंपे। पत्र में उमरियापान-टोला-मोहला सडक की बदहाल हालत व टोला के समीप पुलिया की जर्जर स्थिति से अवगत कराया। साथ ही ढीमरखेड़ा ब्लॉक मैं जले हुए ट्रांसफार्मर से लोगों को अंधकार मैं रहना पढ़ रहा है तहसील में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर जैसे की भोपार, कटरा, कछार गांव बड़ा, खमरिया बागरी, गौरी, इटोली, गौरा, बसरहा, अतरसूमा, घाघरा, खमरिया, बड़ौदा बिछिया, सहलावन पिपरिया, पर सेल, करौंदी आदि ग्रामों मैं लंबे समय से बंद पड़े ट्रांसफार्मर बदला जाए जिससे लोगों को अंधकार में रहना ना पढ़े ।बिहरिया से खंदवारा सडक का निर्माण शीघ्र कराये जाने ठेकेदार को निर्देश देने की मांग की गई। कांग्रेसियों ने किसानों की समस्याओं और बिजली की समस्या के संबंध में भी प्रभारी मंत्री को ज्ञापन पत्र दिया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष आनंद मिश्रा, शिवकुमार चौरसिया, सुखदेव चौरसिया, मनोज चौरसिया, सिद्धार्थ दीक्षित, स्वतंत्र चौरसिया, राममित्र शर्मा, रवि अवस्थी, राजेश पटेल, अखिल त्रिपाठी, शुभम नामदेव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।