प्रभारी मंत्री ने उमरियापान में वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान। प्रदेश शासन के वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने गुरूवार को उमरियापान स्थित वैक्सीनेशन सेंटर सरस्वती विधालय में वैक्सीनेशन महा-अभियान 2 के तहत टीकाकरण की गतिविधियों का जायजा लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री देवडा ने उपस्थित लोगों से टीकाकरण के संबंध में ग्रामीणों को प्रेरित करने का आव्हान किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व राज्यमंत्री मोती कश्यप, विधायक प्रणय पांडे, जिला मंत्री विजय दुबे, बसंत चौरसिया, जितेंद्र अरोरा, गोविंद सिंह, प्रदीप तातू चौरसिया, संदीप सोनी, आशीष चौरसिया,आशीष पटेल, लक्ष्मी पटेल, सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में वालेंटियर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम दौरान अनेक ग्रामीणों ने मंत्री देवडा को शिकायत संबंधी आवेदन भी दिये। जिनके निराकरण का उन्होंने आश्वासन दिया। यहां निरीक्षण उपरांत मंत्री देवडा ढीमरखेडा के लिए रवाना हुए। जहां मंत्री देवडा ने ढीमरखेडा स्थित वैक्सीनेशन सेंटर शासकीय माध्यमिक शाला में भी टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया।