कांग्रेसजनों ने धूमधाम से मनाया पूर्व सीएम कमलनाथ का जन्मदिन, दी शुभकामनाएं,
कांग्रेस नेता एवं अधिमान्य पत्रकार मुस्तकीम खान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गुलदशते देकर किया अभिनन्दन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथजी का 75 वां जन्मदिन गुरुवार को भोपाल स्थित बंगले पर कांग्रेस जनों ने ढोलनगाड़ों और बैंडबाजों के बीच धूमधाम से मनाया गया। रायसेन शहर से जिला अधिमान्य पत्रकार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुस्तकीम खान के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकताओं ने भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके शतायु जीवन की कामना ईश्वर से की है। इस दौरान जय जय कमलनाथ के जयकारों से पंडाल गूंज उठा। इस मौके पर कमलनाथ जी के साथ मंच पर छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ, पूर्व पीएचई मंत्री सुख देव पांसे, पूर्व सीएम व राजसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल ,इदरीश हमजा, आसिफ जकी, शुजालपुर के कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह सिकरवार, सुभाष बोहत विशेष रूप से मौजूद रहे।
स्वागत करने वालों में जिला पत्रकार संघ रायसेन के जिलाध्यक्ष शिवलाल यादव, एसआर न्यूज चैनल के प्रमुख अरबाज बबलू खान, बिट्टू खान, टीपू खान, मुब्सीर खान, फैसल सिद्दीकी, दानिश खान, असलम खान, आमिर खान आदि शामिल रहे।