मध्य प्रदेशराजनीति

25 नवंबर को सीएम हाउस का एनएसयूआई कार्यकर्ता घेराव कर करेंगे विरोध प्रदर्शन : मंजुल त्रिपाठी

युवा तरुणाई के हक अधिकारों की लड़ाई सड़कों पर उतर लड़ूंगा- हर्षवर्धन सोलंकी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
आगामी 25 नवंबर गुरुवार को प्रदेश भर से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम हाउस भोपाल का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह जंगी विरोध प्रदर्शन मेरे नेतृत्व में ही किया जाएगा। शिक्षा बचाओ भारत देश बचाओ, बढ़ती बेरोजगारी की समस्या, युवाओं सरकारी नौकरियों में 2 साल की आयु सीमा बढ़ाई जाए, एससी एसटी वर्ग के 20 लाख छात्र छात्राओं की स्कालरशिप की रकम पीएम मोदी के भोपाल कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने हजम कर ली है वह दी जाए अन्य ज्वलंतशील मुद्दों को लेकर सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा। यह बात गुरुवार की शाम जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय रायसेन में ल एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी ने यह बात प्रेस कांफ्रेंस में कही। इस मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सोलंकी, रायसेन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, वकील दौलत सेन, प्रज्ज्वल सिंह राजपूत उदयपुरा, दुर्गेश खरे, राजू माहेश्वरी, दुल्लू भाई भोपाल के एनएसयूआई अध्यक्ष आशुतोष चौकसे कामरान अली आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हर्ष वर्धन सोलंकी ने कहा कि युवाओं, कालेज के छात्र छात्राओं के हक अधिकारों की हित में लड़ाई अब सड़कों पर उतरकर पूरी ताकत से लड़ी जाएगी। एनएसयूआई कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश से सीएम हाउस भोपाल घेराव करने जाएंगे। बैठक में मनोज अग्रवाल, एनएसयूआई भोपाल के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, असलम खान, राजू माहेश्वरी, प्रज्ज्वल सिंह राजपूत कामरान अली आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
त्रिपाठी का रायसेन में प्रथम नगरागमन पर हारफ़ूलों से स्वागत…..
एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी का गुरुवार की शाम साँची रोड़ जिला कांग्रेस कार्यालय रायसेन के सामने प्रथम नगरागमन पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सोलंकी के नेतृत्व में फूलमालाओं से गर्मजोशी पूर्वक स्वागत सत्कार कर रायसेन जिले की राजनीतिक गतिविधियों से अवगत कराया गया।

Related Articles

Back to top button