मध्य प्रदेश

ठेकेदार की लापरवाही: तारों में जोड़ कभी भी टूट सकते हैं बिजली तार आड़े तिरछे गाड़े खंभे

कलेक्टर साहब जरा एक नजर इधर भी…..
रिपोर्टर ; शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन शहर में 53 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे फोर लेन सड़क चौड़ीकरण व बिजली खंबेऔर डीपी शिफ्टिंग कार्य नियम कायदों को ताक पर रखकर सीहोर के ठेकेदार अंकित जैन के कर्मचारियों द्वारा कार्य कराया जा रहा है। वह काफी निम्न स्तर व घटिया किस्म का किया जा रहा है।इस काम का ठेका पीडब्ल्यू द्वारा सीहोर के ठेकेदार अंकित जैन के कर्मचारियों द्वारा कराया जा रहा है।ताज्जुब की बात यह है कि जिम्मेदार विभाग के अधिकारी से लेकर खुद ठेकेदार जैन मॉनिटरिंग करना तक मुनासिब नहीं समझा जा रहा है।
शहर के महामाया चौक में तार लगाए गए हैं उनमें कई जगहों से जोड़ लगाए गए हैं जो जरा से तेज हवा के झोंके से टूट कर गिर सकते हैं।जिससे कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। बिजली के पोल भी आड़े तिरछे तरीके से मनमर्जी से गाड़े जा रहा है। कोई कहने सुनने वाला नहीं है। कहीं बड़ी इमारतों से सटाकर तो कहीं तिरछे गलियों में व्यापारियों की मनमर्जी से औपचारिकता कर गाड़ दिए गए हैं।
ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग में भी ठेकेदार की मनमानी उजागर……..
शहर में गोपालपुर बायपास जोड़ से लेकर महामाया चौक और सागर भोपाल तिराहे से लेकर जिला जेल पठारी तक बिजली पोल डीपी शिफ्टिंग में पूरी तरह से ठेकेदार अंकित जैन के कर्मचारियों द्वारा मनमानी बरती जा रही है।इस संबन्ध में पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर पंकज साहू का कहना है कि कामकाज की सतत मॉनिटरिंग कराई जा रही है।बिजली तार जोड़ वाले लगाए जा रहे हैं।वास्तव में यह मेरे संज्ञान में नहीं है।मैं इसे दिखवा लेता हूँ।

Related Articles

Back to top button